दसवंध फाउंडेशन द्वारा आयोजित दूसरा रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न
दसवंध फाउंडेशन द्वारा आयोजित दूसरा रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न
रक्तदान के लिए आगे आने वाले सभी समर्थकों का आभारी हूं _ईशू रांचल, लवली कुमार
बटाला (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर)
दसवंध फाउंडेशन द्वारा आयोजित दूसरा रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाज सेवी एवं प्रख्यात उद्योगपति रजत सरीन शामिल हुए। इस मौके पर मशहूर उद्योगपति रजत सरीन ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशा और अन्य सामाजिक बुराइयों को छोड़कर ऐसे समाज कल्याण के कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि दसवंद फाउंडेशन की यह रक्तदान पहल बेहद सराहनीय है और वे सभी समर्थक भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने भीषण गर्मी में रक्तदान कर सेवा की है. रजत सरीन ने दासवंद फाउंडेशन को भविष्य में भी अपनी सामाजिक कल्याण पहल जारी रखने की शुभकामनाएं दीं और हर नेक और सामाजिक कल्याण पहल का समर्थन करने का वादा किया। इस अवसर पर दासवंद फाउंडेशन के अध्यक्ष ईशु रांचल, अध्यक्ष लवली कुमार और सचिव कमल जाम्भा ने संयुक्त रूप से कहा माता सुलखनी देवी सिविल अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त एकत्रित किया गया, जिसे ब्लड बैंक टीम को सौंपा गया। इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. प्रिया गीत कलसी, वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य हीरा अत्री , तिरलोक सिंह लाडी, डॉ. सन्नी कुमार, जगदीश कुमार, आरती सुखदेव सिंह, सुरिंदर पाल, शेली, राजिन्द्र विने भगत, जीएम गुरप्रीत सिंह उप्पल, दीपक पाथरियां, अतुल बजाज, तरूण चीमा, गोपाल बंसल, विश्वास फाउंडेशन के अध्यक्ष शम्मी कपूर , हरप्रीत मठारू, अरुण सेखरी, चंदन भंडारी आदि उपस्थित थे।*
कोई टिप्पणी नहीं