मनेई में कहीं उखड़े पेड़, तो कहीं उड़ी घर व गौशाला की छत्त - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनेई में कहीं उखड़े पेड़, तो कहीं उड़ी घर व गौशाला की छत्त

 मनेई में कहीं उखड़े पेड़, तो कहीं उड़ी घर व गौशाला की छत्त

      
(शाहपुर : जनक पटियाल) 

उपमंडल शाहपुर के तहत चंगर क्षेत्र में शाम करीब 5 बजकर 45 मिनट जोरदार तूफान आया तथा तूफान के कारण चारों तरफ धूल ही धूल हो गई। तूफान से मनेई में टीननुमा मकान की टीन उड़ गई।व साथ लगते मकान पर गिरी जिससे पानी की टैंकी व रेलिंग ओर लेंटल भी तोड़ दिया। गनीमत यह रही कि उड़ती टीन की चपेट में कोई नहीं आया अन्यथा कोई जानी नुकसान हो सकता था। बरगद का पेड़ तूफान से  टूट कर गिर गया।  वाहनों का तूफान के कारण चलना मुश्किल हो गया तथा वाहन चालकों ने अपने वाहनों को सड़कों किनारे खड़ा कर दिया। दुकानदारों की दुकानों में रखी गई खाली टंकियां तूफान से उड़ गईं। दुकानदारों का दुकानों से बाहर लगाया गया सामान भी तूफान से उड़ गया। एकदम आए तूफान से हर कोई सहम गया। तूफान के कारण आम, लीची, आडू, पलम इत्यादि के फल नीचे गिर गए। बगीचों में पेड़ों के नीचे फलों के ढेर लग गए। खरीददारों को भारी नुकसान हुआ। इसके बाद हुई बारिश की फुहारों ने लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत दिलाई।

कोई टिप्पणी नहीं