नन्दपुर भटोली के अनु पहलवान ने जीती बल्ले दा पीर वनतुंगली मेले में बड़ी माली
नन्दपुर भटोली के अनु पहलवान ने जीती बल्ले दा पीर वनतुंगली मेले में बड़ी माली
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
बल्ले दा पीर वनतुंगली में जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मेले में दूर दूर से बड़े व बाल पहलवानों ने अपने जौहर दिखा कर दर्शकों का मनोरंजन किया। मेले की अंतिम कुश्तियों में बड़ी माली नन्दपुर भटोली के पहलवान अनु ने जीती। बड़ी माली में जीतने वाले को बड़ी गागर व नगद राशि व हारने वाले को छोटी गागर व नगद राशि इनाम दिया गया। मेले के आयोजक जोगिंदर ने बताया कि मेले हमारी ग्रामीण संस्कृति के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि हर साल ग्रामीणों के सहयोग से मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में कथोली पंचायत उपप्रधान मुनीश मोनू, सेंट रुद्राक्ष कान्वेंट स्कूल खब्बल कथोली के एमडी एसएस राजपूत, कथोली के मिस्त्री कर्म सिंह व वनतुंगली से अर्जुन सिंह, कबीर ने भी सहयोग किया।
कोई टिप्पणी नहीं