मामला तिरंगे झंडे के अपमान का
मामला तिरंगे झंडे के अपमान का
दो हफ्ते बीत जाने बाद भी पुलिस ने कर रही मामला दर्ज, डीआईजी को दिया मांग पत्र
डीआईजी ने बटाला पुलिस से दस दिनों में रिपोर्ट पेश करने के आदेश
बटाला पुलिस राजनीतिक दबाव में काम कर रही-चेयरमैन अमरिंदर सिंह
बटाला, (शर्मा, नैयर--) बटाला के मौजूद विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी के घर के नज़दीक लगे तिरंगे झंडे को कुछ लोगों द्वारा अपमान किया गया था। जिस के बाद शहीद भगत सिंह प्रैस एसोसिएशन के पंजाब प्रधान रमेश बहल द्वारा अपमान करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करने व तिरंगे के सम्मान बहाली के संबंध में अनिश्चित समय के लिए भूख हड़ताल रखी गई थी जो कि तीन दिनों तक चली। बटाला पुलिस के डीएसपी संजीव शर्मा, एसएचओ सिविल लाइन यादविंदर सिंह व मौके पर मौजूद पुलिस उच्चाधिकारियों ने पंजाब प्रधान रमेश बहल को यह लिखित आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही इस मामले में शामिल दोषियों पर मामला दर्ज करके बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लेकिन बटाला पुलिस द्वारा इस संबंध में दोषियों पर कोई मामला दर्ज नही किया गया। इसी मामले को लेकर आज शहीद भगत सिंह प्रैस एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल जिसमें चेयरमैन अमरिंदर सिंह, पंजाब प्रधान रमेश बहल, सदस्य हरप्रीत सिंह रंधावा, सदस्य राजीव मिंटू व सदस्य लखनपाल द्वारा माननीय डीआईजी अमृतसर बार्डर रेंज राकेश कौशल को मिला व तिरंगे अपमान के मामले में दो हफतों अधिक समय बीत जाने के बाद भी बटाला पुलिस की ओर से इस मामले में दोषियों पर मामला दर्ज न करने व न ही कार्रवाई करने की सारी जानकारी दी व कहा कि बटाला पुलिस राजनीतिक दबाव में काम कर रही है इसलिए मामला दर्ज नही किया जा रहा है। डीआईजी राकेश कौशल द्वारा शिष्टमंडल की जानकारी को बड़े ध्यान से सुना व मौके पर एसपी डी को इस मामले में दस दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने के आदेश भी जारी किए। डीआईजी बार्डर रेंज राकेश कौशल को मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए चेयरमैन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हमारा तिरंगा झंडा जिसकी आन बान शान को बनाए रखने के लिए शहीदों द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी कुर्बानियां दी थी लेकिन आज जब तिरंगे झंडे का कुछ लोगों द्वारा अपमान करके सरेआम घूम रहे है लेकिन पुलिस उन पर न तो मामला दर्ज कर रही है और न ही कोई कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में शामिल दोषियों की राजनीतिक पहुंच है जिससे पुलिस राजनीतिक दबाव में दोषियों पर कोई कार्रवाई नही कर रही। उन्होंने कहा कि तिरंगे अपमान की सारी जानकारी डीआईजी राकेश कौशल को दी गई है जिसके बाद उनके द्वारा एसपीडी को दस दिनों के अंदर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश जारी किए गए हैं। चेयरमैन ने कहा कि यदि दस दिनों के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही की जाती तो शहीद भगत सिंह प्रैस एसोसिएशन द्वारा अपने योजनाबद्ध कार्यक्रम तहत तिरंगा सम्मान बहाल यात्रा निकाली जाएगी जो कि बटाला से चल कर डीसी गुरदासपुर कार्यालय पहुंचेगी।
कोई टिप्पणी नहीं