पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चम्बा में अब मरीजों और उनके तीमारदारों को टेस्ट के बिल कटवाने के लिए रात को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। - Smachar

Header Ads

Breaking News

पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चम्बा में अब मरीजों और उनके तीमारदारों को टेस्ट के बिल कटवाने के लिए रात को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चम्बा में अब मरीजों और उनके तीमारदारों को टेस्ट के बिल कटवाने के लिए रात को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।  


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने आपातकालीन कक्ष के बाहर ही कैश काउंटर की स्थापना कर दी है। यह कैश काउंटर ओपीडी बंद होने के बाद शाम 4 बजे से लेकर सुबह 8 तक कार्यशील रहेगा। लिहाजा शाम और देर रात मेडिकल कॉलेज पहुंचने वाले मरीजों के तीमारदारों को टेस्ट के लिए बिल कटवाने में दिक्कतें पेश नहीं आएगी। इसके अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा क्रसणा लैब में स्कैंनर और प्रिंटर भी स्थापित कर दिया है। लिहाजा अब लोगों को टेस्ट करवाने से पहले पर्ची फोटोस्टेट करवाने के लिए बाजार का रुख नहीं करना पड़ेगा। इससे पहले लोगों को बाजार में जाकर पर्ची फोटोस्टेट करवानी पड़ रही थी। मेडिकल कॉलेज चम्बा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विपिन ठाकुर ने बताया कि शाम को 4 बजे से सुबह 8 बजे तक आपातकालीन कक्ष के बाहर कैश काउंटर कार्यशील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का तत्परता से निवारण सुनिश्चित किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं