जखाड़ा में बिजली की समस्या से लोग परेशान,
जखाड़ा में बिजली की समस्या से लोग परेशान,
विभाग से मिलकर राहत को लगाई गुहार
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
विधुत विभाग उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ते जखाड़ा में पिछले कुछ दिनों से बिजली की समस्या चल रही है ।
जिस कारण भयंकर गर्मी में लोगों को परेशानी से दो -चार होना पड़ रहा है ।
समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय लोग सोमबार को विभागीय अधिकारी के कार्यलय फतेहपुर पहुंचे ।
जहां पर उंन्होने समस्या के स्थाई समाधान की अपील की ।।
लोगों का कहना रहा कि जब तक उनके जहां लगाए गए ट्रांसफार्मर की कैपेसिटी नही बढ़ाई जाती ।
तव तक उनके जहां बिजली की समस्या बनी रहेगी।
वहीं इस दौरान विभागीय SDO अभिजीत सिंह ने कहा जखाड़ा क्षेत्र में चल रही बिजली की समस्या विभागीय अधिकारियों के ध्यान में है जल्द उसका समाधान कर दिया जाएगा ।
इस मौके पर इंदु बाला , रोशन ,हरि ,गगन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं