करो योग रहो निरोग के तहत सरहदी लोक सेवा समिति की ओर से डीएवी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

करो योग रहो निरोग के तहत सरहदी लोक सेवा समिति की ओर से डीएवी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

 करो योग रहो निरोग के तहत सरहदी लोक सेवा समिति की ओर से डीएवी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

 योग करने से शरीर के स्वास्थ्य के साथ-साथ आध्यात्मिक रूप से भी निखरता है:--नीरज कुमार ढोला

,

( बटाला : संजीव नैयर, अविनाश शर्मा) 

करो योग रहो निरोग तहत आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर शहर, कस्बे दफ्तर में मनाया जा रहा है इस तहत सरहदी लोक सेवा समिति रजि पंजाब बटाला इकाई के अध्यक्ष नीरज कुमार ढोला के  नेतृत्व में डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल  चंद्र नगर बटाला  में मनाया गया जिसमें स्कूली बच्चों और समिति के सदस्यों ने भाग लिया।  विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार सूरी ने योग का महत्व समझाया और सभी को योग कराया।   सीमा जन सेवा समिति जिला गुरदासपुर के माह मंत्री कमल किशोर ने अपनी समिति की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया और विशेषकर युवाओं और मातृ शक्ति को समिति से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।  अंत में जिला प्रधान हनी चौहान ने सभी का धन्यवाद किया तथा योग को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर नीरज कुमार, जाग्रत गैंद, बलदेव राज शर्मा, हरि पाल माली, पवन, मनीष, राजकुमार, प्रेम कुमार अमृत महाजन, अध्यापक पवित्र सिंह एवं विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं