मोदी सरकार किसान हितैषी सरकार है: परमजीत सिंह गिल - Smachar

Header Ads

Breaking News

मोदी सरकार किसान हितैषी सरकार है: परमजीत सिंह गिल

 मोदी सरकार किसान हितैषी सरकार है: परमजीत सिंह गिल 

 सरकार ने 10 साल में फसल की एम एस पी दोगुनी से ज्यादा कर दी है 


(पठानकोट : पंकज, अविनाश शर्मा)

पंजाब के वरिष्ठ नेता और हिमालय परिवार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परमजीत सिंह गिल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली पिछले 10 वर्षों की सरकार ने 2014 से 2024 तक किसानों की फसलों का एमएसपी दोगुना से भी अधिक कर दिया है।

उन्होंने कहा कि 2013-14 में धान की एमएसपी 1310/-, धान ग्रेड-1,1345/-, ज्वार 1500/-, ज्वार मालदानी 3416/-, बाजरा 1250/-, रागी 1500/-, मक्का 1310/- थी, चोकर दाल 4300/- एवं सूरजमुखी 3700/- थी  जिसे 2024-2025 के लिए दोगुना से भी अधिक कर दिया गया है जिसके अंतर्गत धान 2300/- धान ग्रेड-1, 2320/-, ज्वार 3371/-, ज्वार मालदानी 3416/-, बाजरा 2625/-, रागी 4290/- मक्का 2225/ -, चोकर दाल 7550/- और सूरजमुखी 7000/- की गई है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा पिछले 10 साल से लगातार किसान सम्मान निधि के माध्यम से करोड़ों किसानों के खाते में पैसे आ रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले दिन ही कामकाज संभालते ही किसानों के हित में फैसला लिया और सम्मान निधि की फाइल पर सबसे पहले हस्ताक्षर कर यह साबित किया कि वह किसान हितैषी है।

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हमेशा किसान हितैषी फैसले लिये हैं   लेकिन इसके बावजूद कुछ किसान संगठनों को विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा गुमराह कर सरकार के खिलाफ खड़ा कर दिया जाता है, जिसके कारण किसानों और सरकार के बीच समन्वय की कमी हो जाती है और मुद्दे पूरी तरह से हल नहीं हो पाते हैं।

 उन्होंने कहा कि किसानों को यह भी पता है कि सबसे ज्यादा फसल पर एमएसपी मोदी सरकार ने दिया है और केंद्र में मोदी सरकार के दौरान और भी ज्यादा सुविधाएं मिली हैं लेकिन फिर भी वे संघर्ष का रास्ता क्यों अपना रहे हैं, यह उन्हें भी पता नहीं है जो देश के किसानों और आम जनता के हित में नहीं है। 

उन्होंने कहा कि अगर किसानों को लगता है कि उनका कोई मुद्दा लंबित है तो वे सरकार से बातचीत कर अपने मुद्दे का समाधान करा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं