जखाड़ा की एक महिला ने जखाड़ा में बताया कि उसके पड़ोसी एक व्यक्ति व उसकी बेटी ने उसके साथ की है मारपीट
जखाड़ा की एक महिला ने जखाड़ा में बताया कि उसके पड़ोसी एक व्यक्ति व उसकी बेटी ने उसके साथ की है मारपीट
फतेहपुर वलजीत ठाकुर
आपको बता दें पुलिस थाना जवाली के तहत पड़ती पँचायत जखाड़ा की एक महिला किरण बाला ने गुरुवार को जखाड़ा में मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि उसी के पड़ोसी एक व्यक्ति व उसकी बेटी ने उसके साथ मारपीट की है ।
बताया कि वह अपने घर के कार्य में लगी हुई थी इस दौरान स्थानीय जीत लाल उसकी सास के साथ झगड़ा करने लगा जिस पर जब वह बीचबचाब करने उतरी तो उसने उसे पकड़ लिया व घसीटता हुआ अपने कमरे में ले गया जहाँ पर उसने व उसकी बेटी ने उसके साथ मारपीट की ।
कहा शोर मचाने पर उसके पति वहां पर पहुंचे व उसे उनके चंगुल से छुड़ाया ।
वताया इसकी रिपोर्ट पुलिस थाना जवाली में दर्ज करबा दी है ।।
वहीं पीड़िता के पति बलबीर सिंह ने बताया जव वह अपनी को छुड़ाने गया तो उसके साथ भी मारपीट की गई है ।
वहीं पीड़िता की देवरानी नैंसी ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि उसके जेठ व जेठानी को इंसाफ दिलवाया जाए ।
कोई टिप्पणी नहीं