भरमाड़ में भारी तूफान के कारण तिनके की तरह बिखरी गौशाला
भरमाड़ : राजेश कतनौरिया
मस्त राम नै बताया कि कि एक परिवार से सम्बन्ध रखते हूं मैंने पाई पाईं इकट्ठा करके गौशाला को वनाया था !
मुझे पर तो मुसीबत का पहाड़ टुट गया है कि मैं अपने पशुओं को कहां बांधूंगा ! भरमाड़ पंचायत के प्रधान सुशील कुमार उप प्रधान रवि कुमार महंत वार्ड सदस्य करनैल सिंह जिला परिषद सदस्य सुखविंदर धीमान बीबीसी सदस्य कैलाश भारती व पूर्व जिला परिषद सदस्य डिंपल कुमार व रमेश कुमार नै प्रशासन से मांग कि है कि मस्त राम गरीब परिवार से हैं ! उसे उचित मुआवजा दिया जाये !
कोई टिप्पणी नहीं