प्रदेश स्तरीय लीची फल प्रदर्शनी एवं गोष्ठी का हुआ आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रदेश स्तरीय लीची फल प्रदर्शनी एवं गोष्ठी का हुआ आयोजन

 प्रदेश स्तरीय लीची फल प्रदर्शनी एवं गोष्ठी का हुआ आयोजन


सुजानपुर  (पंकज , अविनाश शर्मा)

बागवानी विभाग, पंजाब की ओर से राज्य स्तरीय लीची फल प्रदर्शनी एवं गोष्ठी का आयोजन लीची एस्टेट, सुजानपुर में किया गया 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि:सरदार चेतन सिंह जौड़ामाजरा कैबिनेट मंत्री, सूचना और जनसंपर्क, स्वतंत्रता सेनानी, रक्षा सेवा कल्याण, बागवानी, खनन और भूविज्ञान, भूमि और जल संरक्षण और जल संसाधन मंत्री, पंजाब तथा विशेष अतिथि: लाल चंद कटारूचक

माननीय खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले, वन और वन्यजीव मंत्री उपस्थित हुए इस मौके पर उनकी ओर से विभिन्न किसानों की ओर से लाई गई लीची की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया दही लीची से बनने वाले जाम शरबत का भी उन्होंने अवलोकन किया इस मौके पर सरदार चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि सरकार लीची भगवानों को उत्साहित करने के लिए पूरे प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि जिला पठानकोट के सुजानपुर क्षेत्र के लीची खाने में काफी मीठी है तथा जहां पर लीची की क्वालिटी काफी अच्छी है सरकार की ओर से पूरे प्रयास किया जा रहे हैं की लीची को एक्सपोर्ट किया जाए इससे संबंधित एक हफ्ते में प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा तथा लीची की पहली खेत को भारत से बाहर देश में भेजा जाएगा उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए मुझे जरूरी है कि हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए उन्होंने कहा कि धरती पर पानी के स्तर को ठीक रखने के लिए किसान कृषि विविधीकरण को अपनाए

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ठाकुर अमित सिंह मंटू ,आदित्य उप्पल, आईएएस, उपायुक्त, पठानकोट, हरदीप सिंह,उप निदेशक बागवानी, पठानकोट (पंजाब) तजिंदर सिंह बाजवा, संयुक्त निदेशक, बागवानी, शैलिंदर कौर, आई.वी.एस., निदेशक बागवानी, डॉक्टर जितेंद्र सिंह, भूरी सिंह, राजिंदर भिल्ला,

कोई टिप्पणी नहीं