विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद
धर्मशाला : विद्युत उपमंडल चड़ी के तहत बगरेड, झिकड़, अप्पर तथा लोअर लांझनी, घरोह, गढ़, गज कालोनी, शिवनगर तथा ढुगला में 27 जून को विद्युत लाइनों के रखरखाव के कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता आशीष कुमार ने देते हुए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं