सामाजिक तत्वों से निपटने को एकजुट होना अनिवार्य : मनजीत कौंडल - Smachar

Header Ads

Breaking News

सामाजिक तत्वों से निपटने को एकजुट होना अनिवार्य : मनजीत कौंडल

सामाजिक तत्वों से निपटने को एकजुट होना अनिवार्य : मनजीत कौंडल

पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण का लिया संकल्प

जवाली: जय मां जालपा प्रेस क्लब जवाली की बैठक विश्रामगृह जवाली में क्लब के अध्यक्ष मनजीत कौंडल की अध्यक्षता में हुई जिसमें पत्रकारों को पेश आ रही समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। मनजीत कौंडल ने कहा कि सभी पत्रकारों को एकजुट होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं जिसके खिलाफ हमें एकजुट होना है। समस्त पत्रकारों ने एकजुट होकर पर्यावरण संरक्षण के लिए 101 पौधारोपण करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को वर्ष में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब भवन निर्माण हेतु भी विचार किया गया। इस मौके पर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील दत्त, कानूनी सलाहकार ललित शर्मा, प्रेस सचिव डॉ एनके शर्मा, कोषाध्यक्ष राम प्रकाश वत्स, सदस्य संजू, राजेश कौंडल, राजेश कतनोरिया, अनिल छांगू इत्यादि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं