गुरु पूर्णिमा पर विशाल भंडारे का सिद्धपीठ महाकाली मंदिर बैजनाथ में हुआ आयोजन
गुरु पूर्णिमा पर विशाल भंडारे का सिद्धपीठ महाकाली मंदिर बैजनाथ में हुआ आयोजन
( पालमपुर केवल कृष्ण शर्मा )
आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर 21 जुलाई 2024 रविवार को विशाल भंडारे का सिद्धपीठ महाकाली मंदिर बैजनाथ में आयोजन किया गया इस अवसर पर माता रानी के भत्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और माता रानी का आशीर्वाद ग्रहण किया इस भंडारे का आयोजन हैप्पी निवासी सुंगल एवम् दीपू निवासी अवेरी दीपू टेंट हाउस 78 मील द्वारा किया गया इस पावन अवसर पर अंकू, रोहित, सुशील चौधरी, नितिन, शिवू, करण मेहरा, राजू ओमनी डिगी, हिम्मत कुमार, हंस राज, मनीष कटोच एवम् अन्य समस्त भत्तों ने अपना श्रमदान का योगदान दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं