राष्ट्रीय राजमार्ग ठियोग शिमला में ट्रक हुआ दुघर्टनाग्रस्त, चालक की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

राष्ट्रीय राजमार्ग ठियोग शिमला में ट्रक हुआ दुघर्टनाग्रस्त, चालक की हुई मौत

शिमला: हसनवैली के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जांच के मुताबिक रामपुर ठियोग में कोका कोला की आपूर्ति देकर ट्रक कुफरी से शिमला की तरफ आ रहा था। इसी बीच हसनवैली की उतराई पर हादसा हो गया।



हादसे में चालक महेश शर्मा (35) पुत्र कपिल देव, गांव सौरी गुजरा, उपतहसील पंजेहरा, नालागढ़ जिला सोलन निवासी की मौत हो गई। 

प्रारंभिक जांच के मुताबिक रामपुर ठियोग में कोका कोला की आपूर्ति देकर ट्रक कुफरी से शिमला की तरफ आ रहा था। इसी बीच हसनवैली की उतराई पर हादसा हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। ढली थाना क्षेत्र में रात करीब पौने चार बजे यह दुर्घटना हुई। पुलिस के मुताबिक ऊपरी शिमला से कोल ड्रिंक्स की सप्लाई देकर ट्रक कुफरी से शिमला की तरफ आ रहा था। इसी बीच कुफरी से कुछ मीटर आगे हसनवैली की उतराई पर ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराया। हाईवे पर पहाड़ी से टकराने के बाद ट्रक के अगले हिस्से का केबिन खुल गया, इसके बाद करीब 60 मीटर आगे सड़क किनारे रेलिंग से जाकर रूका। वाहन में चालक अकेले सवार था। हादसे के बाद उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर  दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की छानबीनजारी है। 

महेश की मौत के बाद परिवार में दुखों का पहाड़ गिर गया है। महेश परिवार में कमाई का एकमात्र जरिया था। घर पर बूढ़े माता पिता, पत्नी और साढ़े तीन और सात साल का बेटा है। 

तहसीलदार ग्रामीण ऋषभ ने बताया कि प्रशासन की तरफ से सड़क हादसे में मृतक महेश शर्मा के परिजनों को फौरी राहत दी है।

कोई टिप्पणी नहीं