फोरलेन निर्माण कंपनी की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही आम जनता
फोरलेन निर्माण कंपनी की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही आम जनता
बरसात का कीचड़ पहुंचा घरों के बेडरूम तथा किचन तक
दरवाजे के सामने बने तालाब
लोगों में रोष उत्पन्न
वैंडर को चेताया पब्लिक को सड़कों पर उतरने के लिए ना करें मजबूर
एफआईआर दर्ज करवाने की भी चेतावनी
लगभग दो वर्षों से निर्माणाधीन फोरलेन से आम जनता त्रस्त है तथा आसपास रहने वाले लोगों का जनजीवन व कारोबार भी इस समय ठप्प पड़ा है! मानसून का मौसम शुरू होते ही कंपनी द्वारा जहां तहां किए गए गड्डो में सड़क का पानी तथा कीचड़ भर रहा है| जिससे आम जनजीवन बेहाल हो रहा है|
लोगों का कहना है कि हमारे घरों के बेडरूम से लेकर किचन तक फोरलेन का कीचड़ घुस रहा है| लेकिन ए सी कारों में घूमने वाले अधिकारीयों तथा निर्माण अधीन कंपनी के ठेकेदारों के कानों पर जूँ तक नहीं रेंग रही|
क्या वैंडर इस समय प्रशासन तथा सरकार पर हावी हो रहा है|
नूरपुर के भडवार में बीती रात हुई बारिश में जब कीचड़ लोगों के घरों तथा दुकानों में घुसा तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा| क्योंकि बाजार में शादी वाले घर के सामने तालाब जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी तथा आसपास की दुकानों में कीचड़ घुस जाने से लोगों को परेशानी के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है|
लोगों ने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर यही हाल रहा तो आम जनता को एकजुट होकर कोई ठोस कदम उठाने होंगे तथा निर्माणाधीन कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की भी चेतावनी लोगों द्वारा दी गई|
कोई टिप्पणी नहीं