भरमौर रात दूल्हा शादी की सेज पर करता रहा इन्तजार, दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार
भरमौर रात दूल्हा शादी की सेज पर करता रहा इन्तजार, दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार
( चंबा: जितेन्द्र खन्ना )
भरमौर की ग्राम पंचायत सैहली में शादी के 1 दिन बाद ही नव विवाहित अपने प्रेमी संग फरार हो गई है। लड़की के ससुराल वालों की तरफ से इसको लेकर भरमौर थाने में शिकायत दर्ज भी करवा दी गई है।
जानकारी के अनुसार उक्त लड़की की शादी इसी महीने के 11 जुलाई को हुई थी 12 जुलाई को बारात लेकर लड़के वाले गांव वापस आए थे और 13 जुलाई को जब नव विवाहित दूल्हा और दुल्हन मायके जा रहे थे तो लड़की ने वहां पर अपने पति को अलग कमरे में सुलाकर रात को अपनी माता के साथ सोने का हवाला देकर रात को अपने प्रेमी संग फरार हो गई। हालांकि इस दौरान लड़के के साथ उसी के गांव के लोग भी साथ आए थे जो कि यहां की परंपराओं के साथ चलता रहा है।
लेकिन जब सुबह देखा तो नव विवाहित दुल्हन ना तो अपनी माता के साथ थी और ना ही अपने कमरे में थी। पूछताछ करने पर पता चला कि उसके साथ ही लगते गांव के लड़के जिसके साथ वह प्रेम संबंध में थी रफू चक्कर हो गई थी।
उधर इस मामले को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा चल रही है कि आखिर लड़की ने ऐसा ही करना था तो उसने दूल्हे पक्ष का इतना खर्चा क्यों करवाया।
उधर इस बारे में वर व वधू पक्ष के परिवार जनों की तरफ से भरमौर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है । इसकी पुष्टि भरमौर थाना में तैनात मुंशी ने की है । उन्होंने कहा है की थाना भरमौर में आज लड़की के पिता व भाई की तरफ से गुमशुदगी की रिपोर्ट भरमौर थाना में दर्ज करवा दी गई है। हालांकि इस बारे में जब थाना भरमौर से कई बार फोन से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
कोई टिप्पणी नहीं