राज्य स्तरीय अंडर- 11 शतरंज प्रतियोगिता का राइजिंग स्टार सीनियर सेकेंडरी स्कूल उदयपुर में शनिवार को विधिवत आगाज़ हुआ।
राज्य स्तरीय अंडर- 11 शतरंज प्रतियोगिता का राइजिंग स्टार सीनियर सेकेंडरी स्कूल उदयपुर में शनिवार को विधिवत आगाज़ हुआ।
शुभारंभ समरोह में सहायक आयुक्त पीपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि एनएचपीसी की ओर से जनरल मैनेजर इलेक्ट्रिकल टिकेश्वर प्रसाद, सीनियर मैनेजर फाइनैंस हेमंत कुमार, कानून अधिकारी अमन मिश्रा और राजेश नाथ विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर जिला चम्बा शतरंज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजीव सूरी ने मुख्य अतिथि सहित गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। उन्होंने सभी गणमान्य व्यक्तियों सहित खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों का एनएचपीसी द्वारा प्रायोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सिरमौर, कांगड़ा, हमीरपुर सहित अन्य जिलों से 26 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में दोनों श्रेणियों के दो- दो विजेताओं को अक्तूबर माह में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि पीपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शतरंज का खेल दिमाग की कसरत है। इस खेल से जुड़ने के बाद जहां व्यक्ति का मानसिक विकास होता है तो वहीं उसकी सोचने और समझने की शक्ति भी बढ़ती है। इसका लाभ उसे दैनिक जीवन में कहीं न कहीं जरूर मिलता है। शतरंज व्यक्ति के आईक्यू को भी बेहतर बनाता है।एक रिसर्च के अनुसार जो व्यक्ति ने शतरंज खेलता है उनका आईक्यू अन्य व्यक्तियों की तुलना में अधिक रहता है। उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिला चम्बा शतरंज एसोसिएशन को शुभकामनाएं भी दी।
इस मौके पर चीफ आर्बिटर चंदन सहगल, जितेश शर्मा, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नवजोत जोशी, सहसचिव अभिनव शर्मा, कोषाध्यक्ष सुशील गुप्ता, आईटी कोऑर्डिनेटर चंदन चौणा, तनुज रैना, सुधीर सहगल, विशाल शर्मा, जितेंद्र सहगल, भूपेंद्र सिंह, भूपेश ठाकुर, मनिंदर ठाकुर आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं