गौमाता को दर दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ने आए 2 लोगों को ग्रामीणों ने दबौचा।
गौमाता को दर दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ने आए 2 लोगों को ग्रामीणों ने दबौचा।
शाहपुर : जनक पटियाल /
कितना बदल गया इंसान,जिस गाय का पिया दूध,अब उस गाय को दर दर की ठोकरें खाने छोड़ने पर उतारू हो गया इंसान, जी हां मामला शाहपुर उपमण्डल के तहत पंचायत परगोड़ का है जहां पिछले कल देर रात एक दो व्यक्ति गाय को छोड़ते हुए पकड़े गए । जानकारी के मुताबिक दो व्यक्ति द्वारा रात के अंधेरे का फायदा उठाकर रात करीबन साढ़े बारह बजे अपनी गाय को ट्राला नंबर एचपी 40 ई 1822 से जैसे ही ठेहड़ में उतार रहा था कि स्थानीय लोगों हरदेव सिंह,जसपाल सिंह ने देखा व लोगों को एकत्रित किया व ट्राला चालक व गाय के मालिक को धर दबौचा। वहीं इस बारे में पंचायत प्रधान परगोड़ हेमराज से बात हुई तो उन्होंने बताया कि एक गोवंश को छोड़ने आए डिबबर व भरूपलाहड़ निवासी दो लोगों के पकड़े जाने की सूचना मिली व दोनों पंचायत में सुबह बुलाया गया था व पुलिस में भी शिकायत दी गई है। इस तरह अपने पशुओं को बेसहारा छोड़ना गैर कानूनी है। इसलिए पंचायत अपने स्तर पर भी कार्यवाही करेगी व जल्द ही दोनों आरोपियों को समन निकाल कर 10-10 बेसहारा गोवंश टोकन सहित उक्त आरोपियों के घर बांधे जाएंगे।जिस पर पंचायत के लोगों ने भी सहमति जताई है।
Great.
जवाब देंहटाएंInsan to kya bezubaan pr atyachar kiya ja raha, zarurat k baad beghar krk