महिला सुरक्षा क्लब व पुलिस चौकी लंज के माध्यम से "महिला सुरक्षा और साईवर क्राइम" विषय पर लंज महाविद्यालय में व्याख्यान
महिला सुरक्षा क्लब व पुलिस चौकी लंज के माध्यम से "महिला सुरक्षा और साईवर क्राइम" विषय पर लंज महाविद्यालय में व्याख्यान
लंज : जनक पटियाल /
राजकीय महाविद्यालय लंज में महिला सुरक्षा क्लब व पुलिस चौकी लंज के माध्यम से "महिला सुरक्षा और साईवर क्राइम" विषय पर महाविद्यालय के विद्यर्थियों को व्याख्यान दिया गया। पुलिस की तरफ से हेड कांस्टेबल अनित सपहिया और कांस्टेबल दीपक ठाकुर उपस्थित रहे। हेड कांस्टेबल अनित सपहिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज के वर्तमान समय में समाज में बढ़ रहे इन सब महिला व साईवर अपराधों के प्रति जागरूकता ही एक मात्र शस्त्र इनसे लड़ने के लिए है। आज समाज में बहुत से लोग खास कर महिलाएं इस अपराधों से प्रभावित हो रही हैं। कही न कहीं शिक्षा का अभाव भी इसका एक कारण है। आज जरूरत है समाज में महिलाओं के प्रति सोच को बदलने का और लड़कियों के साथ साथ लड़कों को भी जागरूक करने का। अपने जीवन में विद्यर्थियों को जीवन लक्ष्य प्राथमिकता को स्थापित करने और उसके लिए निरंतर प्रयासरत रहने का। उन्होंने अपने वक्तव्य के बाद विद्यर्थियों के प्रश्नो के उतर देकर हर जिज्ञासा को शांत करने का प्रयास किया। मंच संचालन सहायक आचार्य रघुवीर सिंह ने किया।इस व्याख्यान में महाविद्यालय की सभी लड़कियाँ और कुछ लड़के भी शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं