लंज मे धूमधाम से किया गया गणपति का विसर्जन
लंज मे धूमधाम से किया गया गणपति का विसर्जन
शाहपुर : जनक पटियाल /
लंज(कांगड़ा) लंज के सीता राम मंदिर में पिछले दस दिनों से गणपति की स्थापना की गई थी आज पूरे जोश के साथ गणपति वापा का विसर्जन गज्ज खड में किया गया जिसमें सैंकडों गणपति वापा के भक्तों ने भाग लिया इस दौरान गुलाल फेंक कर महिलाओं ने गणपति को विदा किया इस मौके पर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला इस मौके पर सीता राम मंदिर के प्रांगण में भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सैंकडों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर महिला मंडल प्रधान सलोचना देवी, सोनम वर्मा,सारिका मेहरा, सुरेखा देवी,विनोद शर्मा,रेखा चौधरी,संजय डोगरा सहित सैंकडों, लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया
कोई टिप्पणी नहीं