श्रीमति शैलिका को दी 200000 रुपए की बीमा राशि!
श्रीमति शैलिका को दी 200000 रुपए की बीमा राशि!
शाहपुर : जनक पटियाल /
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सीमित शाखा कार्यालय "हटली" के प्रबंधक पवन कुमार की उपस्थिति में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा पॉलिसी धारक स्वर्गीय अतुल कुमार की नामिनी श्रीमती शैलजा को 200000 रूपए का भुकतान किया गया।
स्वर्गीय अतुल कुमार द्रमण बाजार में मनियारी की दुकान करते थे जिन्होंने शाखा हटली में 20 रुपए का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना चलाई थी।
अतुल कुमार की सड़क दुर्घटना के कारण अचानक मृत्यु हो गई थी।
इस योजना के सालाना 20 रुपए जमा करवाने पर दो लाख रूपए बीमा राशि नामिनी अथवा परिवार के सदस्य को दी जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं