रामलीला की स्टेजाे में अश्लील गानों पर प्रशासन की ओर से प्रतिबंध लगना चाहिए राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सौरभ गुप्ता
रामलीला की स्टेजाे में अश्लील गानों पर प्रशासन की ओर से प्रतिबंध लगना चाहिए राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सौरभ गुप्ता
रामलीला में हिंदू धर्म की मर्यादाओं को भंग करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सौरभ गुप्ता
रामलीला में भगवान राम जी की जीवनी पर ही कलाकारों को रामलीला का मंचन करना चाहिए
सौरभ गुप्ता
पुलिस प्रशासन के सहयोग से रामलीला की स्टेज में अश्लील गानों पर रोक लगाने के संबंध में एस एस
पी और डिप्टी कमिश्नर को राष्ट्रीय भगवा सेना की ओर से एक ज्ञापन दिया जाएगा सौरव गुप्ता
पठानकोट 17 सितंबर हिंदू धर्म विश्व का सबसे प्राचीन धर्म माना जाता है। इसे वैदिक सनातन वर्णश्रम धर्म भी कहते है। जिसका अर्थ है कि उसकी उत्पत्ति मानव की उत्पत्ति से भी पहले से भी है।
विद्वान लोग हिन्दू धर्म को भारत की विभिन्न संस्कृतियों एवं परम्पराओं का सम्मिश्रण मानते हैं जिसका कोई संस्थापक नहीं है।यह जानकारी पत्रकारों के साथ सांझी करते हुए सौरव गुप्ता राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष भागवां सेना संगठन बताया कि
रामलीला' उत्तरी भारत में परम्परागत रूप से खेला जाने वाला राम के चरित पर आधारित नाटक है। यह प्रायः विजय दशमी के अवसर पर खेला जाता है। लोक नाट्य के रूप में प्रचलित इस रामलीला का देश के विविध प्रान्तों में अलग अलग तरीक़ों से मंचन किया जाता है।
पर कुछ लोगों को इस की पवित्रा और अहमियत नहीं पता और रामलीला की स्टेज की आड़ में हिंदू धर्म का मजाक बनाते है।अश्लील गाने बजाते है और मर्यादा का पालन नहीं करते और इस दौरान शराब आदि का सेवन करते है उनके लिए यह चेतावनी है कि ऐसे लोगों पर भगवां सेना कड़ी करवाई करेगी और आने वाले दिनों में इस संबंधी एसएसपी पठानकोट और डिप्टी कमिश्नर पठानकोट को ज्ञापन सौंपा जाएगा।मौके पर सन्नी बाबा जी राज्य प्रमुख पंजाब, राज शर्मा रास्ट्रीय कार्याले सचिव ,राकेश कुमार बबलू पंजाब महासचिव ,अंकुश ककड़िया पंजाब प्रवक्ता , अमित वर्मा युवा सागठन मंत्री पंजाब रिंकू शर्मा जिलाध्यक्ष ,परवीन राजपूत जिला महासचिव, यूथ विंग लीगल सलाहकार ऐडवोकेट जातिन पुरी,जिला चेयरमैन नरिंदर कुमार, समीर पूरी ,रिंकु कुमार ,तिनकु अजय महाजन पंजाब संगठक मनोज कशप युवा उप प्रधान पंजाब,अशोक वर्मा युवा सचिव पंजाब , अश्वनी कुमार जिला सेक्ट्री ,राकेश कुमार ,विजय कुमार ,हेमराज़ ,गुरमुख पावन कुमार युवा उपप्रधान पंजाब , नरिंदर कुमार ,अश्वनी महाजन जी पंजाब चिरमन ( आरटीआई सैल) ललित पूरी जी लखविन्द्र कुमार काका बग़त चिंटू अश्वनी कुमार कार्तिकअश्वनी महाजन आरटीई सेल राकेश कुमार बबलू ललित पूरी पंजाब वाईस प्रधान जसविंदर अरोड़ा। महाजन आईटी सेल जिलाध्यक्ष आदि अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं