बालीचौकी के कांढा में कार हुई दुघर्टनाग्रस्त, 3 लोगों की हुई मौत, 1 गंभीर रूप से घायल
गोहर (ख्यालीराम) : पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर बाद 4 लोग कार में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। बालीचौकी के कांढा के समीप कार लुढ़कने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जैसे ही वे कांढा के पास पहुंचे तो अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक लुढ़कते हुए दूसरी सड़क के समीप जा गिरी। हादसे की भनक लगते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए।
वहीं सूचना मिलने पर पुलिस चौकी बालीचौकी के जवान भी घटनास्थल पर पहुंचे गए और शवों को कब्जे में लिया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि हादसे के दौरान साऊनी देवी पत्नी आत्मा राम निवासी जौनी तथा रीत राम पुत्र दूधी राम निवासी भनवास तहसील बालीचौकी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि कांता देवी पत्नी जगदीश निवासी सेगल ने कुल्लू अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं कार चालक डाबे राम पुत्र चौबे राम निवासी भनवास का इलाज किया जा रहा है।
हादसे की जानकारी मिलने पर एसडीएम बालीचौकी मोहन शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में शामिल पुलिस जवानों और स्थानीय लोगों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए फौरी राहत के तौर पर जारी कर दिए हैं, जबकि घायल का उपचार जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र ने बताया कि हादसे की छानबीन की जा रही है। हादसे की पुष्टि एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने की है।
कोई टिप्पणी नहीं