सुनिहरा भारत राजि: पंजाब ने जरूरतमंद छात्रों को वर्दी और जरूरत का सामान वितरित किया
सुनिहरा भारत राजि: पंजाब ने जरूरतमंद छात्रों को वर्दी और जरूरत का सामान वितरित किया
ऐसे विद्यार्थियों में से यदि एक भी विद्यार्थी कुछ बनने में सफल हो गया तो हमारा उद्देश्य पूरा समझ जाएगा ________जोगिंदर अंगुराला
मंच सचिव की भूमिका ईशू रांचल ने निभाई
बटाला (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर)
सुनिहरा भारत रजि: पंजाब इकाई बटाला द्वारा स्थानीय बीको कॉम्प्लेक्स के निकट सेवा भारती रजि की देखरेख में चलाए जा रहे स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल की वर्दी के साथ-साथ जूते और जुराबें भी वितरित किए गए। इस अवसर पर सुनिहरा भरत राजि: पंजाब के उपाध्यक्ष सेवानिवृत्त मैनेजर अत्तर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और अपनी संस्था के माध्यम से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अन्य पहल जारी रखने का वादा किया। इस मौके पर सुनिहरा भारत के संस्थापक और प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर अंगुराला ने कहा कि अगर इनमें से एक भी छात्र सफल हो जाता है और हमारी संस्था का उद्देश्य पूरा हो जाता है. इस मौके पर जिला अध्यक्ष रवि भूषण शर्मा ने कहा कि संस्था के उपाध्यक्ष गुरविंदर शर्मा (गुल्लू) इन बच्चों की खराब हालत देखकर आहत हुए और प्रोजेक्ट की सफल रूपरेखा तैयार कर जरूरतमंद विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया. चेयरमैन जगतपाल महाजन ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। मंच सचिव की भूमिका अनुशासन समिति के अध्यक्ष ईशू रांचल और महासचिव लवली कुमार ने संयुक्त रूप से निभाई। इस अवसर पर विमल कुमार जिला अध्यक्ष सेवा भारती, अनिल कुमार जिला मंत्री, शिव महाजन नगर सेवा प्रमुख एवं राजेश शर्मा महासचिव वलो सुनिहारा भारत का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर मनीष सोढ़ी, परजीत कुमार, अश्वनी कुमार (हैप्पी टोका), महेंद्र विज, अजय कुमार, संजीव मेहता, दीपक सन्नन, मनीष त्रेहान, मैडम ज्योति आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं