पधर में लगा नशा मुक्त भारत शिविर : एसडीएम - Smachar

Header Ads

Breaking News

पधर में लगा नशा मुक्त भारत शिविर : एसडीएम

पधर में लगा नशा मुक्त भारत शिविर : एसडीएम

बोले धीमा जहर है नशा, बर्बाद हो जाता है जीवन



पधर, 25 सितंबर पधर के ग्राम पंचायत डलाह के सामुदायिक भवन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीएम पधर सुरजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि नशा एक धीमा जहर है इसके सेवन से मनुष्य का जीवन अंधकार में डूब जाता है। नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक नुकसान करता है बल्कि परिवार को भी पतन की ओर धकेल देता है। नशा करने वाला व्यक्ति न केवल स्वास्थ्य बल्कि धीरे-धीरे अपना सब कुछ गवा देता है, इसीलिए हमेशा नशे से दूर रहे आदर्श नागरिक बने।

एसडीम ने जागरूकता शिविर में उपस्थित स्कूल के छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए कहा कि आज नशे का शिकंजा युवाओं पर तेजी से जकड़ रहा है। नशे की लत युवाओं को पथभ्रष्ट कर समाज में अपराध की मुख्य वजह बन रही है। हमें नशा रूपी जहर को समाप्त कर एक आदर्श नागरिक बनने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा कम आयु में नशे के मकड़ जाल में गिर जाते हैं और इससे उनका स्वास्थ्य तो खराब होता ही कैरियर भी चौपट हो जाता है।

इस दौरान एसडीएम ने नशा मुक्त भारत अभियान जागरूकता शिविर के महत्व और आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला और बच्चों व महिलाओं के कानूनी अधिकारों के संबंध में जानकारी दी।

ए.एस.आई.अरविंद कुमार ने कहा कि नशा युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है और इसे रोकने के लिए समाज के हर वर्ग को शासन -प्रशासन व पुलिस का सहयोग करना पड़ेगा तभी नशे जैसी गतिविधियों को रोका जा सकता है।

 इस अवसर पर करप्शन कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष लेखराज शर्मा ने ग्रामीणों से आवाहन किया कि वह अपने बच्चों को हमेशा नशे से दूर रहने की शिक्षा दे और दूसरों को भी नशे को जीवन में ना अपने की सलाह दें और अपने भविष्य का निर्माण करने को वह प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर अभिमन्यु ने स्कूली छात्रों को नशे के प्रति जागरूक किया।

साथ ही तहसील वेलफेयर कार्यालय पधर की तरफ से शिविर में उपस्थित महिला मंडलों और स्कूली छात्रों को नशे के प्रति जागरूकता के लिए पैम्पलेट भी बांटे गए

तहसील वेलफेयर अधिकारी सरला शर्मा, ए. एस.आई अरविंद कुमार, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर अभिमन्यु, ग्राम पंचायत प्रधान हेमंत कुमार, एनजीओ के अध्यक्ष लेखराज शर्मा व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे |

कोई टिप्पणी नहीं