कोविड वॉरियर की नियुक्ति को लेकर विधायक पवन नैय्यर के साथ चम्बा उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन - Smachar

Header Ads

Breaking News

कोविड वॉरियर की नियुक्ति को लेकर विधायक पवन नैय्यर के साथ चम्बा उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

कोविड वॉरियर की नियुक्ति को लेकर  विधायक पवन नैय्यर के साथ चम्बा उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन




( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )

चम्बा : कोरोना काल में कोविड वॉरियर के रूप में सेवाएं देने वाली स्टाफ नर्साें को मेडिकल कॉलेज चम्बा में जल्द नियुक्ति दी जाए। इस मांग को लेकर नर्सों ने गुरुवार को पूर्व सदर विधायक पवन नैय्यर की अगुवाई में उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल को एक ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि इन स्टाफ़ नर्सों ने उस समय अपनी और अपने परिवार के जीवन की परवाह न करते हुए सेवाएं दी हैं जब लोग घरों से बाहर नहीं निकलते थे। इस अवधि में कई बार वे कोरोना वायरस की चपेट में भी आए। इसके अतिरिक्त उन्हें अपने परिवारों से दूर क्वारंटाइन भी होना पड़ा। आपातकालीन स्थिति में अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएं देने के बावजूद गत वर्ष सितंबर माह में उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। ऐसे में वे सभी अब बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चम्बा में निजी कंपनी की ओर से स्टाफ नर्साें की भर्ती की जा रही है। अगर सरकार उन्हें प्राथमिकता देती है तो उन्हें काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कुछेक कोरोना योद्धाओं को ज्वाइनिंग लेटर भी दिए गए लेकिन अगले ही दिन उन्हें नौकरी आने पर  साफ़ इनकार कर दिया गया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस विषय की निष्पक्षता से जांच की जाए और कोरोना योद्धाओं को मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति दी जाए। इस मौके पर तनवी कुमारी, आशा कुमारी, वंदना, बिनता, बबीता, रिया आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं