विश्व हिंदू परिषद के अहवान पर लंज वाजार रहा वंद - Smachar

Header Ads

Breaking News

विश्व हिंदू परिषद के अहवान पर लंज वाजार रहा वंद

 विश्व हिंदू परिषद के अहवान पर लंज वाजार रहा वंद

वाहरी क्षेत्रों के प्रवासीयों पर विशेष रखे पुलिस - व्यापार मंडल


लंज, जनक पटियाल 

आज विश्व हिंदू परिषद के दो घटें के हिमाचल वंद का असर लंज वाजार में देखने को मिला लंज के व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 10 बजे से 12 बजे तक वंद रहे व्यापार मंडल लंज के प्रधान नसीव राणा व विश्व हिंदू परिषद लंज के प्रभारी रणजीत शर्मा व इंद्रजीत चौधरी सहित व्यापार मंडल लंज के दुकानदारों ने सवषे पहले सीता- राम मंदिर में वैठक कर वाहरी क्षेत्रों के रह रहे विशेष समुदाय के लोगों पर विशेष नजर रखने व वाहरी क्षेत्रों से आकर गांव गांव में सामान वेचने वालों लोगों पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस चौंकी लंज के कार्यवाहक प्रभारी अनित सिपहिया को ज्ञापन सौंपा व्यापार मंडल के सदस्यों ने कहा कि यही सामान वेचने वाले लोग दिन में भोले भाले हिमाचलियों को सामान वेचते है साथ में रेकी भी करते है व रात होने पर उन घरों को निशाना वनाते है जहां पर महिलाएं ही रहती है क्योंकि दिन के समय में वह हर जानकारी इक्कठा कर लेते है रणजीत शर्मा ने कहा कि वाहरी क्षेत्रों के विशेष समुदाय के लोगों की लंज में बहुत तादात वड रही है क्योंकि एक के आने पर वह और भी लोग अपने साथ लाते है उन पर भी नजर रखने की जरूरत है व उनका पंजीकरण जरूरी है व जिनके यहां वह किराये पर रह रहे है किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर उनपर भी कार्यवाही का प्रावधान होना चाहिए ताकि ऐसे लोगों को पनाह देकर व थोडे से पैसे के लालच में वह भी किसी न किसी तरह ऐसी अप्रिय घटनाओं में शामिल रहते है

कोई टिप्पणी नहीं