होली हेवन पब्लिक स्कूल का वार्षिक दिवस समारोह काली बाबा हॉल में धूम धाम से मनाया गया। - Smachar

Header Ads

Breaking News

होली हेवन पब्लिक स्कूल का वार्षिक दिवस समारोह काली बाबा हॉल में धूम धाम से मनाया गया।

होली हेवन पब्लिक स्कूल का वार्षिक दिवस समारोह काली बाबा हॉल में धूम धाम से मनाया गया।


जिसका शुभारम्भ कुलदीप वालिया (सेवानिवृत्त सीनियर मैनेजर एचपीटीडीसी) द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पहाड़ी नाटीया रही। इसके अलावा छोटे-2 बच्चों द्वारा भी अलग-अलग मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। डांडिया, पंजाबी, हरियाणवी, डांस ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कार भी दिया गया।

 मुख्य अतिथि स्कूल अध्यापको को, पीटीए अध्यक्ष विनोद शर्मा, उपाध्यक्ष सोनू नेगी जी. सचिव ओम प्रकाश ,,पी.टी.ए. सदस्य, मैं. आर्यन शर्मा (टीजीटी), मिस शिखा चौहान (टीजीटी) मिस अनीता, मिस काजल, मिस योगिता, मिस प्रियंका, मिसेज पुष्पा शर्मा और कृष्णा को भी सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम का समापन डॉ. सुभाष मैंगलेट (पूर्व विधायक चौपाल क्षेत्र) द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. सुभाष मैंगलेट ने अपने उद्बोधन में स्कूल की प्रशंसा और स्कूल के सिद्धांत विद्या नंद शर्मा जी को बधाई दी। मुख्य अतिथि ने कहा कि आप चौपाल का नाम रोशन कर रहे हैं इससे मैं बहुत उत्सुक हूं और स्कूल को इसी तरह काम करने की प्रेरणा दी। साथ में उन्होंने बच्चों को सोशल मीडिया और मोबाइल का प्रयोग न करने की सलाह दी कि आज की पीढ़ी मोबाइल के प्रयोग से क्यों प्रभावित है। बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी जाती है। इस कार्यक्रम में परमानंद शर्मा (मुख्य सलाहकार), सुमन बाला (चेयरपर्सन होली हेवन पब्लिक स्कूल) लायक राम शर्मा (ज्योतिषाचार्य), लायक राम चौहान (उपाध्यक्ष जूडो एसोसिएशन) एच.पी.), संजय रांटा (अधिवक्ता) श्याम लाल शर्मा, विनोद शमी (पी.टी.ए. अध्यक्ष) सप्लिमेंट नेगी (पी.टी.ए. उपाध्यक्ष) संजय ठाकुर, (पी.टी.ए. जनरल संप्रदाय) आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे वी.एन.शर्मा (निदेशक सह-प्रिंसिपल होली हेवन पब्लिक स्कूल) द्वारा बच्चों को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी गई और मुख्य अतिथि को शॉल और टोपी देकर स्वागत किया गया। और बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन किया गया। साथ ही साथ सभी मेहमानों और अभिभावकों का धन्यवाद भी किया 

कोई टिप्पणी नहीं