हिमाचल प्रदेश एनसीसी वेलफेयर एसोसिएशन ऑफिसर्स की स्टेट कार्यकारिणी ने गठन की बैठक का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर में हुआ।
हिमाचल प्रदेश एनसीसी वेलफेयर एसोसिएशन ऑफिसर्स की स्टेट कार्यकारिणी ने गठन की बैठक का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर में हुआ।
इसमें मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में शंकर लाल ठाकुर ने भाग लिया। चुनाव अधिकारी के रूप में संजीव पराशर ने चुनाव की प्रक्रिया संपन्न की। इस बैठक में समस्त हिमाचल के ए एन ओ ऑफिसर्स ने हिस्सा लिया। इस बैठक में सर्वसम्मति से मुख्य पदाधिकारियों का चयन किया गया। इसमें अध्यक्ष पद पर सुरेश कुमार की प्रवक्ता भौतिक विज्ञान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलाई को चुना गया सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के लिए विवेकानंद शर्मा को सर्वसम्मति से चुना गया। चीफ ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी के रूप में एनसीसी ऑफिसर गोपाल शर्मा को चुना गया। चीफ ऑडिटर के रूप में एनसीसी ऑफिसर जे एस राणा जी को चुना गया। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार के रूप में दीप चंद गौतम, संजीव पराशर, अश्विनी शर्मा, पवन कुमार को नियुक्त किया गया। इसके उपरांत बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि ट्रेंड एनसीसी ऑफिसर्स को नॉन एनसीसी स्कूलों में स्थानांतरित न किया जाए। हाल ही में निदेशक उच्च शिक्षा की तरफ से जारी पत्र जिसमें ट्रेंड एनसीसी ऑफिसर्स को तीन साल बाद किसी भी नॉन एनसीसी स्कूल में स्थानांतरित किया जा सकता है को वापिस लेने संबंधी प्रस्ताव भी बैठक में पारित किया गया। ध्यान रहे कि केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय और डीजी एनसीसी द्वारा जारी पत्र में सभी यूनियन टेरिटरी और सभी राज्य सरकारों को एनसीसी के ट्रेंड ऑफिसर्स ए एन ओ को नॉन एनसीसी स्कूलों में स्थानांतरित न करने के आदेश पहले ही कई बार जारी किए जा चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं