इन राशियों के जातकों का आज दिन रहेगा मंगलमय, पंचाग सहित जाने राशि फल - Smachar

Header Ads

Breaking News

इन राशियों के जातकों का आज दिन रहेगा मंगलमय, पंचाग सहित जाने राशि फल

इन राशियों के जातकों का आज दिन रहेगा मंगलमय, पंचाग सहित जाने राशि फल


 मेष 

मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. आपको पड़ोस में होने वाले झगड़े में पड़ने से बचना होगा. आपके घर में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 77 प्रतिशत साथ दे रही है.

 वृष

वृष राशि वालों के लिए आज दिन मंगलमय रहेगा. आपको किसी घर, मकान, दुकान खरीदने का सपना पूरा होगा, भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 85 प्रतिशत साथ दे रही है.

मिथुन 

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन खास रहेगा. आप अपने बिखरे बिजनेस को संभालने में लगे रहेंगे. आप अपने मन को फालतू के कामों में ना लगाये. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 68 प्रतिशत साथ दे रही है.

कर्क 

कर्क राशि वालों को आज का दिन आपको बहुत ही सोच समझकर काम करना होगा. आपका कोई निर्णय पूरा होते-होते रह जाएगा. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 68 प्रतिशत साथ दे रही है.

सिंह 

सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए लेनदेन के लिए अच्छा रहेगा. आपको किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था से धन उधार लेना अच्छा रहेगा. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 77 प्रतिशत साथ दे रही है.

कन्या 

कन्या राशि वालों के लिए आद का दिन नुकसानदायक रहेगा. आपके बिजनेस में नुकसान होगा आपकी कोई बिजनेस डील हाथ से जा सकती है. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 66 प्रतिशत साथ दे रही है.

तुला 

तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद खास फलदायक रहेगा. आपके घर किसी का विवाह, जन्मदिन का आयोजन होने से लोगों का आना-जाना होगा. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 79 प्रतिशत साथ दे रही है.

वृश्चिक 

वृश्चिक राशि वालों आज का दिन अपने स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आएगी. आप कामों को लेकर ज्यादा यात्रा न करें, इससे आपके स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ेगा. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 66 प्रतिशत साथ दे रही है.

धनु 

धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपको झगड़े से दूर रहना होगा. आपको किसी काम को सोच विचार कर करना होगा. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 67 प्रतिशत साथ दे रही है.

मकर 

मकर राशि वालों के लिए आज का दिन सुखमय रहेगा. आपके परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 70 प्रतिशत साथ दे रही है.

 कुंभ 

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन बाकी दिनों से अच्छा रहेगा. आपको नए काम को करने का सपना पूरा होगा. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 75 प्रतिशत साथ दे रही है.

 मीन

मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपको सावधान रहना होगा. आपके परिवार में वाद विवाद बढ़ेगा.भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 75 प्रतिशत साथ दे रही है.

जाने ंआज का पंचाग

प्रथम, शुक्ल पक्ष, भाद्रपद
तिथिप्रथम09:46:06
पक्षशुक्ल
नक्षत्रउत्तर फाल्गुनी30:13:17*
योगसाध्य20:01:22
करणबव09:46:06
करणबालव23:02:14
वारबुधवार
माह (अमावस्यांत)भाद्रपद
माह (पूर्णिमांत)भाद्रपद
चन्द्र राशि   सिंहtill 09:54:14
चन्द्र राशि   कन्याfrom 09:54:14
सूर्य राशि   सिंह
रितुशरद
आयनदक्षिणायण
संवत्सरक्रोधी
संवत्सर (उत्तर)कालयुक्त
विक्रम संवत2081 विक्रम संवत
गुजराती संवत2080 विक्रम संवत
शक संवत1946 शक संवत
कलि संवत5125 कलि संवत
सौर प्रविष्टे20, भाद्रपद
Jalandhar, India
सूर्योदय06:06:40सूर्यास्त18:45:58
दिन काल12:39:18रात्री काल11:21:16
चंद्रोदय06:58:33चंद्रास्त19:30:46

कोई टिप्पणी नहीं