प्रदेश में फाइनेंशियल मेस हो गया है यह गलत : CM Sukhu
प्रदेश में फाइनेंशियल मेस हो गया है यह गलत : CM Sukhu
(शिमला गायत्री गर्ग)
मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम सुक्खू ने कहा जो 85 हज़ार करोड़ की देनदारियां की बात हो रही है वो बीजेपी सरकार छोड़ कर गई थी। सरकार ने सत्ता में आते ही 7 फीसदी कर्मचारियों को DA दिया। प्रदेश में 14 प्रकार की सबसिडी दी जा रही, जिनको आवश्यकता नहीं उन्हें भी मिल रही है। हजारों लोग सबसिडी छोड़ने की बात कह रहे हैं, हज़ारों लोगों ने बिजली पानी की सब्सिडी छोड़ने की बात कही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बने सिर्फ़ 19 महीने हुए। पूर्व सरकार के समय प्रदेश में शिक्षा , स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है । वर्तमान सरकार इसमें सुधार कर रही है। इसमें पैसे की जरूरत है। सीएम ने कहा इस प्रकार की कोई स्थिति नहीं है। सरकारी कर्मचारियों की सैलरी समय पर मिलेगी और पेंशन भी दी जाएगी। 28,000 परिवारों को एरियर दे दिया है। केंद्र सरकार से तो मिला है वो हमारा अधिकार है । बीबीएमबी के पास 43 सौ करोड़ शेयर है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि जब से सरकार सत्ता में आई है तो पहले दिन से हिमाचल को 2027 तक आत्मनिर्भर बनाने और 2032 तक देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने की बात कही है। अर्थव्यवस्था में सुधार करने की प्रक्रिया में प्रदेश सरकार काम कर रही है। ये जो कहा जा रहा है कि प्रदेश में फाइनेंशियल मेस हो गया है ये गलत है। यदि हमने वेतन भत्तों को विलंबित किया है तो वो अर्थव्यवस्था सुधार की प्रक्रिया का हिस्सा है। सभी को अनुशासित होने की जरूरत है। सांकेतिक रूप से किए वेतन भत्ते विलंबित किए है।
कोई टिप्पणी नहीं