खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार, मौसेरे भाइयों की हुई मौत, 1 घायल - Smachar

Header Ads

Breaking News

खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार, मौसेरे भाइयों की हुई मौत, 1 घायल

बिजनौर जनपद में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। जिसमें दो लोगों की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यहां मेरठ पौड़ी नेशनल हाईवे पर एक फॉर्च्यूनर कार हाईवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। 



सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए और परिजनों को सूचना देकर वाहन सड़क से हटवाए।

मरने वाले दोनों युवक आपस में मौसेरे भाई हैं। साजिद अपनी मौसी के यहां झालू में आया हुआ था। उसके आने की खुशी में ही सोमवार की शाम तीनों कार में सवार होकर खाना खाने के लिए बिजनौर आए थे। जोकि नजीबाबाद की तरफ घूमने के लिए निकल गए।

फॉर्च्यूनर कार में सवार साजिद पुत्र अलाउद्दीन निवासी बी-2 153 सेक्टर 17 रोहिणी नगर और अनस(22) पुत्र इरशाद निवासी नई बस्ती इस्लामाबाद कस्बा झालू थाना हल्दौर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इनका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे मेरठ रेफर किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं