हिमाचल की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग 15 से, टीमों पर होगी पुरस्कारों की बरसात - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिमाचल की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग 15 से, टीमों पर होगी पुरस्कारों की बरसात

हिमाचल प्रदेश में 15 नवंबर से क्रिकेट का धूमधड़ाका शुरू हो रहा है। पहला पुरस्कार 21 लाख रुपये होगा। उपविजेता टीम को 11 लाख और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5 लाख रुपये मिलेंगे।



विवेक कुमार झा ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से शहीदों के परिवारों के लिए फंड एकत्रित किया जाएगा। कुल धनराशि का 10 प्रतिशत शहीदों के नाम पर कार्य करने या फिर उनके परिवारों के उत्थान पर खर्च किया जाएगा। इसके अलावा एकत्रित धनराशि में से सीएम रिलीफ फंड को 10 लाख, पुलिस वेल्फेयर डोनेशन में 10 लाख, एचपीसीए को 5 लाख और एनसीसी को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था शहीदों के परिवारों के उत्थान के लिए काम करती है। अभी तक इस तरह के सात कार्यक्रम करवाकर 171 शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जा चुका है।

फाउंडेशन के पदाधिकारी विवेक कुमार झा ने पंडोह के समीप सात मील में बैठक के बाद बताया कि हर जिले से 32 टीमें इसमें भाग लेंगी। इनकी एंट्री फीस 21 हजार रुपये रखी गई है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 8 नवंबर है। इसके लिए फाॅर्म भरना होगा। फार्म फाउंडेशन के सुंदरनगर स्थित कार्यालय से प्राप्त होगा। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को पांच लाख रुपये की राशि दी जाएगी। दावा किया जा रहा है कि यह प्रदेश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है क्रिकेट लीग सम्मान एंड सलाम फाउंडेशन की ओर से करवाई जाएगी।

इसके लिए मोबाइल नंबर 78076-22422 या ईमेल आईडी wessfindia@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। यदि 32 से अधिक टीमों के आवेदन आते हैं तो फिर टीमों की छंटनी की जाएगी। एंट्री फीस बाद में ली जाएगी। हर एक टीम को लीग में 4 से 5 मैच खेलने का मौका दिया जाएगा। सभी मैच जिला स्तर पर चिन्हित किए गए मैदान में होंगे। जिला स्तर से चयनित टीमों के सभी मैच एचपीसीए के धर्मशाला स्थित स्टेडियम में ही करवाए जाएंगे। पूरी लीग के दौरान 24 खिलाड़ियों का चयन भी किया जाएगा, जिन्हें दिल्ली और गुड़गांव में विशेष कोचिंग दिलवाई जाएगी। इस मौके पर उनके साथ आयोजक हेम राज शर्मा, राकू वालिया, अमित भाटिया और जगदीश कुमार भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं