करसोग में नशा मुक्त करसोग, स्वस्थ करसोग मैराथन दौड़ का सफल आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

करसोग में नशा मुक्त करसोग, स्वस्थ करसोग मैराथन दौड़ का सफल आयोजन

करसोग में नशा मुक्त करसोग, स्वस्थ करसोग" मैराथन दौड़ का सफल आयोजन

शहर में आज रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा " नशा मुक्त करसोग, स्वस्थ करसोग" थीम पर आधारित 



मंडी : विशेष मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। सनारली चौक से लेकर एसडीएम कार्यालय तक 5 किलोमीटर की इस दौड़ में  लगभग 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस आयोजन में शहर के युवाओं, वयस्कों और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। दौड़ का शुभारंभ सुबह 7 बजे रेडक्रॉस के डीएसपी करसोग  गौरव जीत सिंह आईपीएस  ने हरी झंड़ी झंडी दिखाकर किया। मैराथन को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया था। जिसमें 15 से 40 वर्ष की आयु वर्ग और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल थे। दौड़ का उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और फिटनेस को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना था। इस आयोजन के दौरान प्रतिभागियों के लिए मार्ग में स्वास्थ्य सहायता और पेयजल की उचित व्यवस्था की गई थी, ताकि वे सहजता से अपनी दौड़ पूरी कर सकें।

दौड़ का समापन एसडीएम कार्यालय में हुआ।

15 से 40 वर्ष की आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर अभिषेक, दूसरे स्थान पर देवेंद्र कुमार और तीसरे स्थान पर ललित कुमार रहे।  40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग ललित ने  प्रथम,  बृज लाले ने द्वितीय और लाभेश्वर चौहान तृतीय स्थान पर रहे। इस सफल आयोजन के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं कार्यकारी एस डी एम ने प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों और स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया।  जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल हो पाया। उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और नियमित व्यायाम करने का संदेश देते हैं ताकि हमारा समाज स्वस्थ और ऊर्जावान रहे।

कोई टिप्पणी नहीं