भारत विकास परिषद शाखा बैजनाथ पपरोला की बैठक हुई संपन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

भारत विकास परिषद शाखा बैजनाथ पपरोला की बैठक हुई संपन्न

भारत विकास परिषद शाखा बैजनाथ पपरोला की बैठक हुई संपन्न 




( बैजनाथ : आशुतोष )

भारत विकास परिषद शाखा बैजनाथ पपरोला की बैठक बुधवार को अध्यक्ष प्रीतम भारती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें 17 नवंबर रविवार को प्रस्तावित प्रांत स्तरीय 'भारत को जानो प्रतियोगिता' के आयोजन के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया तथा शाखा सदस्यों को जिम्मेवारियां सौंपी गईं। शाखा सचिव अनुज आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारत विकास परिषद् हिमाचल प्रदेश (पश्चिम) की प्रांत स्तरीय 'भारत को जानों' प्रतियोगिता 17 नवम्बर 2024 को बैजनाथ-पपरोला शाखा के आतिथ्य में "महाराजा पैलेस-बैजनाथ" में आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम में मुख्यतिथि रोटरी आई हॉस्पिटल मारन्डा के प्रशासक राघव शर्मा होंगे। बैठक में शाखा अध्यक्ष प्रीतम भारती, सचिव अनुज आचार्य_वित्त सचिव हरीश अरोड़ा,शक्ति चंद राणा, डीआर ठाकुर,डॉक्टर देवेंद्र सूद, प्रवीण शर्मा, खुशी राम सूद, ज्ञान चंद वर्मा, देशराज व्यास और विपिन भारद्वाज ने भाग लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं