जिला स्तरीय बाल विज्ञान मेले में रा व मा पा बालकरूपी ने फहराया फिर से जीत का परचम - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला स्तरीय बाल विज्ञान मेले में रा व मा पा बालकरूपी ने फहराया फिर से जीत का परचम

जिला स्तरीय बाल विज्ञान मेले में रा व मा पा बालकरूपी ने फहराया फिर से जीत का परचम



काँगड़ा : जिला स्तरीय बाल विज्ञान मेला जो कि  8 और 9 नवम्बर 2024 को रा व मा पा छात्र ज्वालामुखी में सम्पन्न हुआ में स्थानीय पाठशाला ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीत का परचम फहराया जिसमें साइंटिफ मॉडल में अंशिका, अभिषेक, तन्वी, मोहित, सृजन  ने भाग लिया और साइंटिफिक स्किट में स्नेहा, शुभम, स्नेहा, पल्लवी, समीक्षा, अक्षित, विकास, कनन, आयुष, राहुल राठौर और अमन ने भाग लिया l जिसमें पूरे जिला में साइंटिफिक स्किट में प्रथम स्थान हासिल किया और साथ में अमन को बेस्ट एक्टर और रसायन विज्ञान प्रवक्ता को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला l इसके अलावा इको क्लब कंपटीशन का भी आयोजन किया गया l जिसमें स्थानीय पाठशाला ने पूरे जिला में प्रथम स्थान हासिल किया I अब यह सभी उत्कृष्ठ बच्चे पूरे जिला को राज्य स्तरीय बाल विज्ञान मेले में जो कि जिला कांगड़ा में ही होना सुनिश्चित हुआ है में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे l इस पर प्रधानाचार्य राजिंदर कुमार ने कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है जिसमें स्थानीय पाठशाला ने हर वर्ष की भांति बाल विज्ञान मेले में अपना उत्कर्ष प्रदर्शन किया l जिसमें  रसायन विज्ञान प्रवक्ता तिलक राज राणा को उनके अथाह प्रयासों और बच्चों के मार्गदर्शन के लिए और  साथ में गए राजीव डोगरा और निर्मल ठाकुर को बधाई दी l इसके साथ खंड जयसिंहपुर के विज्ञान प्रवेक्षक  पृथीपाल और स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सोहन सिंह ने पूरे खंड के लिए गर्व का विषय है के साथ बधाई दी l

कोई टिप्पणी नहीं