जवाली खण्ड स्तरीय बाल मेले का हुआ आयोजन
जवाली खण्ड स्तरीय बाल मेले का हुआ आयोजन
जवाली(कांगड़ा) : जवाली खण्ड स्तरीय बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने की। मकड़ाहन में हुऐ बाल मेले में नगर पंचायत जवाली के वाइस चेयरमैन ए वी पठनीय ने विशेष मेहमान रूप से शिरकत की । बच्चों के सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों में मंत्र मुग्ध किया। लड़कों की चेयर रेस सामर्थ व गर्ल्स में शिवांगी प्रथम स्थान पर रहे। क्यूज़ में नक्श व नेहा , साइंस दीपांशी, स्पून रेस में साहिल , अंशिका, सैक रेस में समक्ष व आलिया प्रथम स्थान पर रहे। फैंसी ड्रेस में शिवांगी, सोलो डांस में आरुषि, सोलो सॉन्ग निहारिका प्रथम रही जबकि ग्रुप डांस में मस्तगढ़ स्कूल प्रथम स्थान पर रहा। मुख्यातिथि बच्चों को नकद 5100/- रुपये का ईनाम दिया। बाल मेले में लगभग 160 बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं