बाल मेला का आयोजन राजकीय प्राथमिक केन्द्र पाठशाला राजा का तालाब में हुआ - Smachar

Header Ads

Breaking News

बाल मेला का आयोजन राजकीय प्राथमिक केन्द्र पाठशाला राजा का तालाब में हुआ

बाल मेला का आयोजन राजकीय प्राथमिक केन्द्र पाठशाला राजा का तालाब में हुआ 




( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया )

शिक्षा खण्ड राजा का तालाब के तहत  खण्ड स्तरीय बाल मेला का आयोजन राजकीय प्राथमिक केन्द्र पाठशाला राजा का तालाब में किया गया। कार्यक्रम का समापन खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी किरण वाला की अध्यक्षता में हुआ वहीं इस अवसर पर डॉ रिचा खण्ड चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर विशेष रूप से उपस्थित हुई उन्होंने बच्चों को स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए जीवन उपयोगी जानकारी दी। मुख्य अतिथि मैडम किरण वाला ने बताया कि खण्ड स्तरीय बाल मेले में 76 स्कूलों के लगभग 600 बच्चों ने भाग लिया बाल मेले में 16 प्रतियोगिताएं करवाई गईं, जिसमें प्रथम स्थान हासिल करने वाले केन्द्र पाठशाला का चयन जिला स्तरीय बाल मेले के लिए किया गया बाल मेले में सोलो डांस में प्रथम स्थान केन्द्र लाड़थबाड़ी, द्वितीय स्थान केन्द्र पाठशाला वरण्डा, सोलो सांग में प्रथम केन्द्र पाठशाला गारन, द्वितीय स्थान केन्द्र पाठशाला हरनोटा, स्किट में प्रथम स्थान केन्द्र पाठशाला गारन, द्वितीय स्थान केन्द्र पाठशाला हरनोटा, सोलो डांस में प्रथम स्थान केन्द्र पाठशाला ध्याला, द्वितीय स्थान केन्द्र पाठशाला गारन, एक्टिविटी में प्रथम स्थान केन्द्र पाठशाला मंगवाल, पेंटिंग में प्रथम स्थान केन्द्र पाठशाला राजा का तालाब, द्वितीय स्थान केन्द्र पाठशाला मंगवाल ,साइंस प्रोजेक्ट एक्जिविशन में प्रथम स्थान केन्द्र पाठशाला मंगवाल, द्वितीय स्थान केन्द्र पाठशाला सुखार, क्विज कम्पिटीशन में प्रथम केन्द्र पाठशाला सुतराहड़, द्वितीय स्थान केन्द्र पाठशाला लाड़थबाड़ी, कहानी में प्रथम स्थान केन्द्र पाठशाला मंगवाल , द्वितीय स्थान केन्द्र पाठशाला गारन, कविता में प्रथम स्थान केन्द्र पाठशाला योगा में प्रथम स्थान केन्द्र पाठशाला लाड़थबाड़ी, द्वितीय स्थान केन्द्र पाठशाला गारन, मेडीटेशन में प्रथम स्थान केन्द्र पाठशाला सुतराहड़, द्वितीय स्थान केन्द्र पाठशाला मंगवाल कविता में प्रथम स्थान केन्द्र पाठशाला लाड़थबाड़ी,द्वितीय स्थान केन्द्र पाठशाला हरनोटा, समूह गान में प्रथम स्थान केन्द्र पाठशाला गारन, द्वितीय स्थान केन्द्र पाठशाला हरनोटा रहे। मंच का संचालन शिक्षक शिव कुमार व अजय नांगला द्वारा किया गया इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ व कार्यालय स्टाफ ने खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी किरण वाला को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर खण्ड के अध्यक्ष बलदेव सिंह सचिव विजेंद्र सम्वयाल कोषाध्यक्ष संजीव कुमार केन्द्र मुख्य शिक्षक प्रशोत्तम चन्द, मीना कुमारी,अन्जु शर्मा, मन्जु शर्मा, मन्जु लता,मुलख राज, जगदीश चिब, कुलवंत सिंह,अजय शर्मा, उर्मिला देवी,बबिता शर्मा और अन्य शिक्षक मौजूद रहे।  भरमाड़  से राजेश कतनौरिया कि रिपोट !

कोई टिप्पणी नहीं