ट्रेन की चपेट में आने से युवती की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

ट्रेन की चपेट में आने से युवती की हुई मौत

मिरगावां,कन्नौज : सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई।



कोतवाली गुरसहायगंज की चौकी मझपुरवा के गांव मिरगावां निवासी डा.इरशाद की पुत्री साहबीन (18) के साथ दोपहर को बाजार जाकर आ रहे थे। इरशाद गांव की गुमटी पर ठहर गए। साहबीन रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। तभी फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही छपरा एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रेन गुजरने के बाद इरशाद को जानकारी हुई। पुत्री को मृत देखकर वह दहाड़े मारकर रोने लगे। सूचना पर परिवार के लोग मौक पर गए। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं