कार की चपेट में आने से महिला की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

कार की चपेट में आने से महिला की हुई मौत

बल्लभगढ़ : गांव मौजपुर में कार की चपेट में आने से बाइक सवार 28 वर्षीय महिला की मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद बाइक कार के अगले हिस्से में फंस गई। आरोपी बाइक को करीब 50 मीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया। 



हादसे के समय महिला अपने पांच साल के बेटे व एक युवक के साथ दवाई लेने के लिए अटाली जा रही थी। हादसे में महिला का पांच साल का बेटा और बाइक चला रहा युवक भी जख्मी हो गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद आरोपी मौके पर अपनी कार छोड़कर फरार हो गया।

गांव मौजपुर निवासी मृतक महिला कमलेश के ससुर कालीचरण ने पुलिस को बताया कि उनका पोता काव्यांश चार दिन से बीमार चल रहा था। रविवार को कमलेश पड़ोस में रहने वाले युवक सिब्बी के साथ बाइक पर सवार होकर बेटे काव्यांश को लेकर दवाई दिलवाने चली गई। जैसे ही कमलेश गांव से बाहर बस स्टैंड के पास पहुंची तो तेज रफ्तार में आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक कार के अगले हिस्से में फंस गई। इसी वजह से तीनों घिसटते हुए करीब 50 मीटर दूर चले गए। तीनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर कमलेश ने दम तोड़ दिया।  

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है।

सिब्बी और काव्यांश का इलाज चल रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चालक व अन्य साथियों ने नशे का सेवन कर रखा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं थाना छायंसा प्रभारी सुरेश चंद का कहना है कि शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिस कार से हादसा हुआ है उसको अपने कब्जे में ले लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं