सगे भाइयों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, बड़े भाई को किया लहुलुहान - Smachar

Header Ads

Breaking News

सगे भाइयों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, बड़े भाई को किया लहुलुहान

ऊना : झगड़े में छोटे भाई ने बड़े भाई को दराट से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस थाना हरोली के तहत दो सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। पुलिस ने जगतार सिंह पुत्र बिहारी लाल निवासी वार्ड नौ हरोली की शिकायत पर उसके छोटे भाई केहर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



जगतार ने कहा कि घटना के दिन केहर सिंह ने सुबह पिता के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब जगतार ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो केहर सिंह ने उससे झगड़ना शुरू कर दिया और धमकियां देने लगा। इस पर केहर सिंह कमरे में चला गया और दराट लेकर बाहर आया और उस पर हमला कर दिया। इससे जगतार को गर्दन सहित शरीर पर गंभीर चोटें आईं।

नेस्ले कंपनी टाहलीवाल में कार्यरत जगतार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने पिता, पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है। उसका छोटा भाई केहर सिंह पिता के बनाए मकान में रहता है। पिता ने केहर सिंह को अपनी जमीन जायदाद से बेदखल कर रखा है। जगतार ने आरोप लगाया कि केहर सिंह ने धोखे से उनके पिता के बनाए मकान को अपने नाम करवा लिया है। इसका मामला अदालत में भी विचाराधीन है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया। पुलिस उपाधीक्षक मोहन रावत ने कहा कि शिकायतकर्ता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मेडिकल जांच कराई गई है। पुलिस अब आगामी कार्रवाई में जुट गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं