मुख्य बाजार चम्बा में अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं है।
मुख्य बाजार चम्बा में अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं है।
नगर परिषद चम्बा की ओर से अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है जोकि अब रोजाना बाजार में दबिश देकर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करेगी। यह जानकारी देते हुए नगर परिषद चम्बा के कार्यकारी अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि नगर परिषद चम्बा द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से चम्बा शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के अंतर्गत अब तक 16 चालान किए जा चुके हैं। इनमें आठ चालान नगर परिषद और आठ चालान पुलिस विभाग द्वारा किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सड़कों पर सामान सजाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनका सामान भी जब्त किया गया है। उन्होंने दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि चम्बा शहर में अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बहरहाल, नगर परिषद द्वारा आरंभ किए गए इस अभियान के मंगलवार को सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं और शहर की सड़कें काफी हद तक अतिक्रमण मुक्त नजर आई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं