बस स्टैंड में जूस कॉर्नर की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का हुआ नुकसान
बस स्टैंड में जूस कॉर्नर की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का हुआ नुकसान
( नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा )
नगरोटा सूरियां में रविवार देर रात को एक बस स्टैंड की जूस कॉर्नर की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया करीब 5 से 10 लाख का नुकसान बताया जा रहा है यदि स्थानीय युवक मौके पर नहीं पहुंचते और आग को बुझाया नहीं जाता तो बस अड्डे पर लगभग 10 दुकाने पूरी तरह से सुबह हो जाती आग इतनी थी कि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां जवाली तथा देहरा से रात को पहुंची और तथा फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा पूरी तरह से आग को बुझाया गया तब जाकर लोगों को राहत की सांस मिली आग इतनी भयानक लगी थी कि कोई देख नहीं पा रहा था साथ में दो दुकाने और बड़ी की एक स्टेशनरी की तथा एक बूट हाउस यदि वहां पर आग लगती तो पूरा बस अड्डा जल जाना था करीब रात के 3:30 बजे तक लोग बस अड्डे पर रहे |
कोई टिप्पणी नहीं