हॉकी प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय ऊना ने मंडी को हराकर खिताब किया अपने नाम
हॉकी प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय ऊना ने मंडी को हराकर खिताब किया अपने नाम
( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )
चम्बा : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय ऊना ने मंडी को हराकर खिताब अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबले में ऊना और मंडी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। यह मुकाबला तीन-तीन की बराबरी पर रहा। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में ऊना ने मंडी को शिकस्त दी। प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विद्यासागर शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा की जीत और हार खेल के दो पहलू हैं। हारने वाले खिलाड़ी निराश न होकर और अधिक परिश्रम करें। कठिन परिश्रम से निसंदेह उनको जीत हासिल होगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने खिलाड़ियों से मोबाइल और सोशल मीडिया की दुनिया से दूर रहकर मैदान में समय व्यतीत करने को भी कहा। साथ ही नशे से दूर रहने की नसीहत भी थी। इससे पहले मेजबान राजकीय महाविद्यालय चम्बा के प्राचार्य डॉ. मदन गुलेरिया ने मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्यों का समारोह में स्वागत किया। इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय चम्बा के स्टाफ सहित विद्यार्थी और भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं