गांवों को सड़कों से जोड़ना प्राथमिकता : यादविंदर गोमा - Smachar

Header Ads

Breaking News

गांवों को सड़कों से जोड़ना प्राथमिकता : यादविंदर गोमा

गांवों को सड़कों से जोड़ना प्राथमिकता : यादविंदर गोमा 

साढ़े 8 करोड़ से पपरोला को पालमपुर को जोड़ने वाले पुल का कार्य आरंभ 




( पालमपुर : केवल कृष्ण )

पालमपुर : जयसिंहपुर निर्वाचन क्षेत्र के पपरोला से आलमपुर को जोड़ने वाले पुल का निर्माण कार्य पूजा अर्चना के साथ आरम्भ हुआ। आयुष युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने पूजा अर्चना के साथ इसका शुभारंभ करवाया।

पपरोला में लोगों को संबोधित करते हुए यादवेंद्र गोमा ने पुल निर्माण कार्य की बधाई दी और कहा कि यहां पुल के निर्माण से लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूर्ण होंने जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में भारी वर्षा के कारण पपरोला को आलमपुर  से जोड़ने वाला न्यूगल नदी पर बना पैदल पुल क्षतिग्रस्त हो गया था।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वयं इलाके का दौरा कर लोगों की तकलीफ को समझा और पुल निर्माण कार्य को मुख्यमंत्री प्राथमिकता में डलवाया और इसके लिये धनराशि उपलब्ध करवाई गई । उन्होंने बताया कि सभी औपचारिकता पूर्ण होने के बाद मुख्यमंत्री ने जयसिंहपुर विधान सभा के दौरे में इस पुल निर्माण का शिलान्यास किया।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस पुल निर्माण के लिये संवेदनशील हैं इसका पता इस बात से चलता है कि मुख्यमंत्री लगातार, उनसे इस पुल के कार्य के बारे में पूछते हैं और अधिकारियों को इसके समयबद्व निर्माण के आदेश दिये गये हैं।

गोमा ने कहा कि न्यूगल नदी पर साढ़े 8 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल की लंबाई 95 मीटर होगी। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से पपरोला के अतिरिक्त भेड़ी, कूण, लाहडू, औच  और भूलंधर के हज़ारों लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से दोनों क्षेत्रों की दूरी करीब 7 किलोमीटर कम होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस कार्य के लिये 31 मार्च से पूर्व अतिरिक्त 2 करोड़ रुपये मुहैया करवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्ध पूरा कर पपरोला को आलमपुर से सड़क सहित जोड़ा जाएगा।

उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि संपर्क सड़क के विस्तार के लिए भी सहयोग दें, ताकि पुल के साथ-साथ अच्छी सड़क का निर्माण भी हो सके। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है और इस दिशा में गंभीरता से कार्य किया जा रहा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से वर्तमान में करीब 50 करोड  से सड़कों और भवनों इत्यादि के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर में लगभग 40 किलोमीटर सड़क पर टारिंग कार्य पूर्ण कर लिया गया है जो कि निर्धारित लक्ष्य का 99 प्रतिशत है।

इस अवसर पर सुरेंद्र राणा, पूर्व प्रधान राजेंद्र बलिया अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग विजय वर्मा, बीडीओ सिकंदर कुमार, नायब तहसीलदार राजीव शर्मा सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा कनमानिया लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं