अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा, युवक की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा, युवक की हुई मौत

जालौन  : हादसे में ट्रैक्टर पर बैठे युवक की मौत हुई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हुआ।  धान बेचकर गांव लौट रहे किसान का ट्रैक्टर सड़क पर पानी लगाने के लिए बिछाई गई पाइप लाइन के ब्रेकर को देखकर ब्रेक लगाने पर पलट गया।



 

सूचना पर सीएचसी पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़गुवां निवासी कल्याण सिंह सेंगर (23) पुत्र रामबहादुर सिंह शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर से धान बेचने के लिए जालौन मंडी आए थे। उनके साथ गांव का ही मजदूर राजेंद्र दोहरे (36) पुत्र सियाचरण भी आया था। मंडी में धान बेचकर दोनों शाम करीब सात बजे ट्रैक्टर से वापस अपने गांव जा रहे थे। बिरहरा बंबा के पास खेत में पानी लगाने के लिए किसानों ने सड़क पर पाइप लाइन डाली थी और पाइप सुरक्षित करने के लिए उस पर मिट्टी डालकर ब्रेकर बना दिया था। ट्रैक्टर चला रहे कल्याण सिंह ने जब अचानक से ब्रेकर देखा तो वह हड़बड़ा गया और ब्रेक लगाने पर ट्रैक्टर बेकाबू होकर सड़क से उतरकर बम्बा किनारे पलट गया। ट्रैक्टर पर बैठे कल्याण सिंह व राजेंद्र ट्रैक्टर के नीचे दब गए।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला और उन्हें सीएचसी लेकर पहुंचे। राहगीरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी।  डॉक्टरों ने राजेंद्र को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि कल्याण सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक की पत्नी भी बीमार चल रही है। अभी उसे हादसे की सूचना नहीं दी गई है। मृतक के एक बेटी अंजना (11) व दो बेटे राघव (9) व प्रिंस (6) हैं। वहीं सूचना पर सीएचसी पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं