सरकार के अपना विद्यालय द हिमाचल स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम पर एस. डी.एम. ने की बैठक
स्कूलों को गोद लेकर नशामुक्ति, करियर काउंसलिंग व मासिक धर्म और स्वच्छ्ता बारे बच्चों को जागरूक करें अधिकारी : मनीश चौधरी
सरकार के अपना विद्यालय द हिमाचल स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम पर एस. डी.एम. ने की बैठक
जोगिंदर नगर : एस. डी. एम. जोगिंदर नगर मनीश चौधरी ने कहा कि स्कूलों को गोद लेकर नशामुक्ति, करियर काउंसलिंग व मासिक धर्म और स्वच्छ्ता बारे बच्चों को अधिकारी जागरूक करें। एस. डी. एम. ने अपना स्कूल द हिमाचल स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम के तहत उपमण्डल के सभी अधिकारीयों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान एस डी एम ने सरकार की इस योजना की पूरी जानकारी अधिकारीयों के साथ सांझा की।
उन्होंने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य स्कूलों को गोद लेकर बच्चों को विभिन्न पहलुओं पर जागरूक करना है। गोद लिए स्कूल में महीने में कम से कम एक बार जाकर विद्यार्थियों को सामाजिक बुराईयों व दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रतिपालक बनकर शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि गोद लिए सबंधित स्कूलों में विद्यार्थियों को मुख्य रूप से चार बिंदुओं पर अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों को नशा निवारण, करियर काउंसलिंग, मासिक धर्म और स्वछता तथा सिंगल यूस प्लास्टिक के बारे में जागरूक किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी का स्कूल में जाना बच्चों के लिए अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणास्रोत हो सकता है।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी भी इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। साथ ही अधिकारीयों को गोद लिए स्कूल में जाकर की गई गतिविधियों के फोटो, वीडियो भी ग्रुप में साझा करने के निर्देश दिए। बैठक के उपरांत उन्होंने कहा कि अधिकारी इस कार्यक्रम को जिम्मेवारी के साथ-साथ अवसर समझें, ताकि कार्यक्रम का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से सुनिश्चित हो। इस बैठक में तहसीलदार जोगिंदर नगर डॉ मुकुल शर्मा,बी. एम. ओ. लडभड़ोल डॉ लाल सिंह, एस. एम. ओ. जोगिंदर नगर डॉ रोशन लाल कोंडल, सी. डी. पी. ओ. चौंतड़ा बालम राम वर्मा के साथ सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं