यूनियन का शिष्टमंडल कर्मचारियों की मांगों को लेकर एच ओ डी को मिला , कई मांगों का निपटारा मौके पर हुआ - Smachar

Header Ads

Breaking News

यूनियन का शिष्टमंडल कर्मचारियों की मांगों को लेकर एच ओ डी को मिला , कई मांगों का निपटारा मौके पर हुआ

 यूनियन का शिष्टमंडल कर्मचारियों की मांगों को लेकर एच ओ डी को मिला , कई मांगों का निपटारा मौके पर हुआ


सुजानपुर (पंकज शर्मा , अविनाश शर्मा) पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन पंजाब अध्यक्ष मक्खन सिंह वाहिदपुरी सिंह ,महासचिव फूमन सिंह काठगढ़ की अध्यक्षता में शिष्टमंडल कर्मचारियों को मांगों लेकर वाटर सप्लाई एंड सनिटेशन के एचओडी अमित तलवाड़ आईएएस, डिप्टी डायरेक्टर, चीफ इंजीनियर राजेश खोसला अधिकारियों के साथ बैठक की गई इस मौके पर यूनियन पंजाब अध्यक्ष मक्खन सिंह वाहिदपुरी सिंह ,महासचिव फूमन सिंह काठगढ़ ने बताया कि मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने के लिए 40 कर्मचारियों के आर्डर करवाएं जबकि 46 कर्मचारी का नौकरी देने के लिए जल्द प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी वहीं ठेकाकर्मचारी आउटसोर्स 26000 वेतन करने की मांग रखी गई जिसमें विभागी मुखी भरोसा दिया गया कि योगिता के मुताबिक निज्मत करने के लिए पॉलिसी बनाई जा रही है वेतन एक करने के लिए लेबर कमिश्नर मोहाली को केस भेज दिया गया है वहीं दर्जा चार कर्मचारियों को प्रमोशन देने के लिए जनवरी महीने में टेस्ट लिया जाएगा जिसमें 40% पास होने के लिए अंक रखे गए हैं जबकि अनपढ़ को भी प्रमोशन दी जाएगी वहीं टेक्नीशियन 15% डिप्लोमा होल्डर 26 कर्मचारी तथा 6 प्रतिशत में आठ कर्मचारियों को जूनियर इंजीनियर की प्रमोशन 15 दिसंबर तक की जाएगी वही टेक्नीशियन को 20.30.50 प्लेसमेंट होती है तो उसमें कम से कम दो इंक्रीमेंट मांग की गई विभागी मुखी एडीएफ चीफ इंजीनियर को केस को स्टडी करने के लिए आदेश जारी किए गए वही डीडीओ लेवल पर तबादले, छुट्टियां करने का भरोसा दिया इस पर बलजिंदर सिंह , बलराज मोड़ , अमरीक सिंह, रणधीर सिंह टूसे ,हरप्रीत ग्रेवाल, सतनाम सिंह , लखविंदर सिंह पटियाला,दर्शन चीमा , राम लुभाया, सुखदेव सिंह 

  जाजा, रणजीत सिंह विर्क, गुरविंदर खमानो, सतनाम सिंह रजिंदर मेहरा, हरपाल सिंह,गुरुदर्शन, महेंद्र कुमार, सुखविंदरजीत आदि उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं