बद्दी(हि.प्र.):महिला कर्मियों से भरी बस पलटी, 18 घायल, तीन गंभीर जख्मी
बद्दी(हि.प्र.):महिला कर्मियों से भरी बस पलटी, 18 घायल, तीन गंभीर जख्मी
बरोटीवाला के तहत मंधाला में स्पीनिंग मिल की स्टाफ बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस चालक समेत 19 लोग घायल हो गए। घायलों में 18 महिलाएं है, जिनमें से गंभीर रूप से घायल तीन महिलाओं को प्राथमिक उपचार के उपरांत पीजीआई रैफ रकर दिया है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है ।
कोई टिप्पणी नहीं